Ramadan is a month when Muslims fast for 29 or 20 days and seek blessings from Allah. This is done in all Muslim communities worldwide, so language is essential for Ramadan messages in Hindi. Hindi is a beautiful language, and there are various ways of expressing your feelings to your friends, family, and other loved ones through Ramadan Kareem messages in Hindi. This can be done by whatever sentiments you have or feel during this beautiful month of blessings.
Best Ramadan Messages in Hindi
Some people like to give these Ramadan Mubarak messages in Hindi by being face to face with their loved ones; however, electronic media has taken over a lot regarding message sending and receiving apart from that. Some people still believe in making handwritten cards, and the Hindi Ramadan messages rally is handy in such cases. You can express whatever you feel about this month of holiness and spiritual well-being, and your loved ones can feel special simultaneously.
For those who feel shy about sending or writing Hindi Ramadan SMS in Hindi, there are various ways to do so, and it has become significant. There is a massive exchange of Ramadan text messages in Hindi between people these days, and it goes great.
किसी का ईमान कभी रोशन न होता,
आगोश में मुसलमान के अगर क़ुरान न होता,
दुनिया न समझ पाती कभी भूक और प्यास की कीमत,
अगर 12 महीनों मे 1 रमजान न होता…
रमजान मुबारक!
बे-जुबान को जब वो जुबां देता है;
पढ़ने को फिर वो कुरान देता है;
बक्शने पे आये जब उम्मत के गुनाहों को;
तोहफे में गुनाहगारों को रमजान देता है!
आसमान पर नया चाँद है आया;
सारा आलम ख़ुशी से जगमगाया;
हो रही है सेहर ओ अफ्तार की तैयारी;
सज रही है दुआओं की सवारी;
पूरे हों आपके सब अरमान;
मुबारक हो आपको प्यारा रमजान!
तुम इबादत के लम्हों में मेरा एक काम करना;
हर सहरी से पहले, हर नमाज़ के बाद;
हर इफ़्तार से पहले, हर रोज़े के बाद;
सिर्फ अपनी दुआ के कुछ अलफ़ाज़ मेरे नाम करना।
हैप्पी रमदान!
मेरे खुदा तेरा शुक्रिया;
मेरे खुदा तेरा रहम;
मेरी दुआ है बस तुझसे ए मुर्शिद मेरे कि हमेशा रहे मुझ पर तेरा करम।
रमजान मुबारक!
खुशियों का आपको पैगाम भेज रहे हैं;
दुआओं से भरा ये सलाम भेज रहे हैं;
खुदा के इस पाक महीने में;
आपको हम दुआ-ए-रमजान भेज रहे हैं!
ए चाँद उनको मेरा पैगाम कहना;
ख़ुशी का दिन और बरकत का धाम कहना;
जब वो देखें बाहर आ कर आपको तो उनको मेरी तरफ;
मुबारक हो रमजान कहना!
वक्त तू परिंदे की तरह है उपहार बन जाएगा;
गया वक्त फिर कभी नहीं वापस आयेगा;
कर लो दिल भर के नेकियाँ रमदान मेरा;
रमदान तू मेहमान है चला जाएगा!
गुल ने गुलशन से गुलफ़ाम भेजा है;
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है;
मुबारक हो आपको रमदान का महीना;
ये पैगाम हमने सिर्फ आपको भेजा है!
रमदान मुबारक!
रमदान का चाँद देखा;
रोजे की दुआ मांगी;
रोशन सितारा देखा;
आपकी खैरिअत की दुआ मांगी;
अय मेरे अल्लाह रमदान के पवित्र महीने में आशीर्वाद।
अमीन!
हों आप पे रमदान की लाखों बरकतें नाज़िल;
ना रहे दिल एक पल भी इबादत से ग़ाफिल;
आपकी हर दुआ हो क़बूल कामील;
और उन दुआओं में हम भी हों शामिल।
रमज़ान मुबारक।
रात को नया चाँद मुबारक;
चाँद को चाँदनी मुबारक;
फ़लक को सितारे मुबारक;
सितारों को बुलंदी मुबारक;
और आपको हमारी तरफ से रमज़ान मुबारक!
बरकतों का मौसम है, खुदा से कर लो दुआएं;
होगा ज़रूर वो परवरदिगार भी आप पर मेहरबान;
मंज़ूर हो आपकी हर अर्ज़ उस दाता के दरबार में;
हम भी करते हैं कि मुबारक हो आपके लिए ये रमजान!
रमजान मुबारक!
बरसेगा इंसान पे आज अल्लाह का नूर इस कदर;
होता है समंदर में पानी जिस कदर;
अगर इबादत में रहे मशरूफ आज हम, आज चमकेगा ज़रूर हमारा मुक़द्दर;
करेगा जो इबादत अगर आज शाम-ओ-सहर;
अल्लाह की रहमत-ए-नजर होगी उस पर।
रमदान मुबारक!
ख्वाहिशों के समंदर के मोती तेरे नसीब हों;
फूल चेहरा, फूल लहजे तेरे हमसफ़र हों;
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम;
कि तेरी हर दुआ हर ख्वाहिश कबूल हो।
रमज़ान मुबारक़
जिन लोगों तक नहीं पहुँच सकती मेरी बाहें;
उनके लिए मन से हमेशा निकलती है दुआएं;
बख्शे खुदा सब के गुनाह, बस यही करता हूँ दुआएं।
रमज़ान मुबारक़
तुझे आँसू भरी वो दुआ मिले जिसे कभी न इंकार खुदा करे;
तुझे हसरत न रहे कभी जन्नत की;
खुदा खुशियाँ की बारिश तुम्हारे ऊपर करे।
रमज़ान मुबारक!
हम आपको याद करते हैं;
महे रमज़ान में यही फरियाद करते हैं;
बख्शे हर गुनाह ख़ुदा सब के;
बस यही दुआ करते हैं।
रमज़ान मुबारक़!
मैं जा रहा हूँ पर आप परेशान ना हों;
मैं फिर आऊंगा एक साल बाद इसी तरह;
रहमतें, बरकतें, नेकियाँ, खुशियाँ;
फिर लेकर आऊंगा;
क्योंकि;
मैं रमदान अल-विदाह,जुम्मा-तुल-विदा!